किसान संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ (United Kisan Morcha) एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हुंकार भरने का ऐलान कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा की गुरुवार को एक बैठक हुई इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई।( United Kisan Morcha ) इस बैठक में निर्णय निया गया कि, केंद्र सरकार के खिलाफ राजधानी में महापंचायत होगी।
United Kisan Morcha - 20 मार्च को संसद के बाहर ‘किसान महापंचायत’
संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि, वह न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी देने की मांग करते हुए 20 मार्च को संसद के बाहर ‘किसान महापंचायत’ करेगा। कई किसान संगठनों ने युद्धवीर सिंह, राजा राम सिंह और डॉ. सुनील के नेतृत्व में एक बैठक में शामिल होकर इस मुद्दे पर चर्चा की।
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में हुई बैठक
आपको बता दें कि, गुरुवार को एसकेएम नेताओं की हरियाणा कुरुक्षेत्र में बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी 40 किसान संगठनों के नेताओं ने भाग लिया। बैठक के बाद एसकेएम ने बयान जारी करते हुए जानकारी दी कि, हमने 20 मार्च से आंदोलन फिर से शुरू करने का फैसला किया है।
लंबित मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू किया जा सकता हैं
देशभर से लाखों किसान 20 मार्च को राजधानी दिल्ली कूच करेंगे। ताकि सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी और कर्ज माफी सहित लंबित मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू किया जा सके। वहीं किसान नेता डॉ. सुनील ने बताया कि, संयुक्त किसान मोर्चा का एक संविधान बनेगा। इसी के आधार पर आगे के फैसले लिए जाएंगे
ये भी पढ़ें - Sachin Pilot : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने का आग्रह किया
ये भी पढ़ें - Sachin Pilot : गहलोत के मंत्री पर सचिन पायलट का पलटवार, बोले – 2014 में हारते ही आलाकमान को भेजा था इस्तीफा —
Comments (0)