गुजरात के जामनगर जिले में सोमवार को भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को एक बांध के पास आपात स्थिति में उतरना पड़ा. पुलिस ने यह जानकारी दी. वैसे तो यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे
स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह हेलीकॉप्टर जामनगर वायुसेना स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर दूर रंगमती बांध के समीप चंगा गांव के बाहरी इलाके में सुबह करीब 11 बजे आपात स्थिति में उतरा. रंगमती बांध के पास कुछ दिक्कतों के चलते भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतरना पड़ा.
घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी
भारतीय वायुसेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और जांच शुरू कर दी है.
Comments (0)