दिल्ली में प्रदूषण का लेवल कम होने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी के समय में बदलाव कर दिया है. दिल्ली सरकार के अधिकारी जो पहले 10 बजे से 6:30 बजे तक ड्यूटी करते थे वो अब 9: 30 बजे दफ्तर में पहुंचेंगे और 6 बजे उनकी छुट्टी होगी.
दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी की टाइमिंग बदली
वहीं निगम के अधिकारी जो सुबह 8:30 से शाम 5 बजे तक ड्यूटी करते थे अब 9 बजे ड्यूटी पर आएंगे और 5:30 बजे उनकी छुट्टी होगी. दिल्ली के एलजी ने यह फैसला प्रदूषण का स्तर कम होने के चलते लिया है. दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में पिछले लंबे वक्त से कमी देखी गई है.
Comments (0)