राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार शाम को भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज बदला है और तेज हवा के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिली. बारिश से भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रफ्तार वाली तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. इस मौसम के कारण राजधानी में उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
बता दें कि इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसी बीच मंगलवार शाम को तेज हवा के साथ हुई बारिश के बाद तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई. बारिश ने लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत दी है.
Comments (0)