ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सेना के साथ साझा पीसी में कहा कि लश्कर और पाक प्रशिक्षित आतंकियों ने पहलगाम में आतंकी हमला किया था. उनका मकसद दंगे भड़काने के साथ ही वहां की तरक्की और पर्यटन क्षेत्र को नुकसान पहुंचाना था. आज के स्ट्राइक पर विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने आतंकी ढांचे पर सटीक हमला किया. सेना ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान किसी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया.इससे पहले भारत ने बुधवार आधी रात पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. विदेश सचिव के साथ सेना की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह प्रेस ब्रीफिंग में शामिल हुईं.
कर्नल ने आतंकी ठिकानों के फुटेज भी दिखाए
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पहलगाम हमले के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया. ऑपरेशन सिंदूर बुधवार की रात 1.05 से लेकर 1.30 तक किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 जगहों पर हमला किया गया. हमने आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया. सेना ने कहा कि आतंकी हमले में साजिशकर्ताओं को निशाना बनाया गया. आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की गई है.
Comments (0)