हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी किया है. इस साल 79.08 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल टॉप 10 लिस्ट में 88 छात्राएं, 29 छात्र शामिल हैं. न्यूगल मॉडल पब सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भवारना की छात्रा शाईना ठाकुर ने 696 या 99.43% अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया है. रिद्धिमा शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया है.
इस बार कब हुई थी परीक्षा?
हिमाचल बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं इस बार 4 मार्च से 24 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाओं के बाद बोर्ड ने तेजी से कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा किया. 8 मई 2025 तक मूल्यांकन कार्य निपटा लिया गया था और अब बोर्ड ने रिजल्ट जारी कर दिया है.
Comments (0)