बिहार के कटिहार जिले के समेली प्रखंड कार्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एसयूवी और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
हादसा कैसे हुआ
पुलिस अधीक्षक के अनुसार, ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रहा था। एसयूवी में सवार लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसा समेली प्रखंड कार्यालय के पास हुआ, जिसमें एसयूवी और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक सुपौल जिले के निवासी हैं।
राहत और बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव दल ने घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो घायलों का इलाज चल रहा है।
Comments (0)