कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर दिए बयान के चलते सुर्खियों में आ गए हैं. थरूर ने सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी शिविरों पर भारत की एयर स्ट्राइक की तारीफ की. इसी के साथ थरूर ने सीजफायर को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए जा रहे दावे का भी कड़ा विरोध किया. शशि थरूर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर सीजफायर के दावे को लेकर ट्रंप पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से सीजफायर के किए जा रहे दावे को लेकर बीजेपी को घेर रही है. इसी बीच शशि थरूर की तरफ से ट्रंप को लेकर दिए गए बयान से पार्टी ने किनारा कर लिया है.
कांग्रेस ने किया किनारा
पार्टी सूत्रों ने बुधवार को कहा कि शशि थरूर ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर अपनी बार-बार टिप्पणियों से ‘लक्ष्मण रेखा’ पार की है. यहां 24, अकबर रोड कार्यालय में थरूर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाद्रा और सचिन पायलट सहित वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक के बाद सूत्रों ने यह बात कही. सूत्रों ने कहा, किसी का नाम लिए बिना, पार्टी नेतृत्व ने बैठक के दौरान एक “साफ संदेश” दिया कि यह व्यक्तिगत विचार व्यक्त करने का नहीं बल्कि पार्टी के रुख को बढ़ाने का समय है.
Comments (0)