नया महीना यानी जून अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है। आज 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए तक की कटौती की गई है। इसके अलावा एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमत भी 2391.27 रुपए तक कम हो गई है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है।
19 किलोग्राम वाला सिलेंडर सस्ता हुआ
तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 24 रुपए की कटौती की है। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1723.50 रुपए हो गई है।
हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
म्यूचुअल फंड में नया कट-ऑफ टाइम
SEBI ने ओवरनाइट म्यूचुअल फंड स्कीम्स के लिए नया कट-ऑफ टाइम लागू किया है। अब ऑफलाइन ट्रांजैक्शन के लिए समय 3 PM और ऑनलाइन के लिए 7 PM होगा। इसके बाद किए गए ऑर्डर अगले वर्किंग डे पर माने जाएंगे। इसका फायदा यह होगा कि निवेशकों के पास उस दिन की नेट असेट्स वैल्यू (NAV) पाने के लिए ज्यादा समय होगा।
ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा
केंद्र सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जून में बड़े बदलाव की तैयारी में है। EPFO 3.0 के मसौदे के अनुसार कर्मचारियों को जल्द ही ATM और UPI से सीधे PF का पैसा निकालने की सुविधा मिल सकती है।
UPI ट्रांजैक्शन में अब दिखेगा असली रिसीवर का नाम
NPCI ने नया नियम लागू किया है जिसके तहत UPI पेमेंट करते वक्त यूज़र को सिर्फ अल्टीमेट बेनिफिशियरी यानी असली रिसीवर का बैंकिंग नाम ही दिखेगा। QR कोड या एडिट किए गए नाम अब नहीं दिखेंगे। ये नियम 30 जून तक सभी UPI ऐप्स को लागू करने होंगे।
हवाई सफर होगा सस्ता
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ATF की कीमतों में कटौती की है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF की कीमत 2414.25 रुपए कम होकर 83,072.55 रुपए प्रति किलोलीटर हो गई है। कीमतों में इस कटौती से हवाई सफर सस्ता हो सकता है।
Comments (0)