'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात की यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा सोमवार और मंगलवार को होगा. सोमवार को सुबह 10 बजे वडोदरा में प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो होगा. उसके बाद दोपहर 2 बजे भुज और शाम 6.30 बजे अहमदाबाद में भव्य रोड शो होगा..
गुजरात दौरे पर जाएंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वडोदरा आगमन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो होगा. पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे हरनी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद पीएम मोदी रोड शो करेंगे.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दाहोद, भुज और गांधीनगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
पीएम मोदी का रोड शो सोमवार की शाम को अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंदिरा ब्रिज तक होना है. अहमदाबाद में पीएम मोदी के रोड शो में 50 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना है.
Comments (0)