साल 2025 भारत के लिए टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निर्णायक साबित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में भारत ने तेज़ प्रगति दर्ज की। डिजिटल विस्तार के साथ साइबर सिक्योरिटी 2025 में सरकार की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल रही। साइबर फ्रॉड, डेटा चोरी और डिजिटल अपराधों से निपटने के लिए नियमों को और सख्त किया गया। इसके अतिरिक्त DPDP नियम 2025 लाया गया जिससे व्यक्तिगत डेटा के प्रबंधन, गोपनीयता अधिकारों को मज़बूत करने और संगठनात्मक जवाबदेही लागू करने के लिये एक स्पष्ट, नागरिक-केंद्रित प्रणाली का निर्माण किया जा सके
टेलीकॉम विभाग ने TCS Rules में संशोधन कर साइबर सुरक्षा मजबूत की
टेलीकॉम विभाग (DoT) ने Telecommunication Cyber Security (TCS) Rules में संशोधन कर साइबर फ्रॉड, फर्जी मोबाइल लिंकिंग और डिजिटल अपराधों से निपटने के उपायों को मजबूत किया। सरकार ने सुरक्षित, भरोसेमंद और जिम्मेदार डिजिटल इकोसिस्टम के निर्माण के लिए टेक्नोलॉजी-आधारित निगरानी और वैलिडेशन सिस्टम अपनाने पर जोर दिया।
Comments (0)