केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 7 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद तोमर ने समर्थकों के साथ बैठकर चर्चा की। उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक जुट रहे हैं। उनके समर्थक उन्हें भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। उन्होंने 6 दिसंबर को सांसद पद से इस्तीफा दिया है. उनके साथ-साथ प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, रीति पाठक ने भी अपने-अपने पद से से इस्तीफा दे दिया था। बता दें, हाल ही के विधानसभा चुनाव में मुरैना के दिमनी के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-7 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी तोमर ने बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार बलवीर सिंह डंडोतिया को 24 हजार 461 मतों से पराजित किया। तोमर को 79 हजार 137 और श्री डंडोतिया को 54 हजार 676 मत प्राप्त हुए थे।
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 7 दिसंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद तोमर ने समर्थकों के साथ बैठकर चर्चा की। उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक जुट रहे हैं।
Comments (0)