Teacher Recruitment: मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठे लोगों के लिए अच्छी खबर है। मध्य देश में इन दिनों शिक्षक भर्ती की भर्ती प्रक्रिया 2022 रही है। अब इसको लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं। अभ्यर्थी भी शिक्षक भर्ती की सारी प्रक्रिया पूरी करने में जुटे हुए हैं। बता दें कि, हायर सेकेंडरी टीचर के पद के लिए उम्मीदवार आज से स्कूलों का चयन कर सकेंगे। स्कूल का चयन आज से लेकर 27 दिसंबर तक सकेंगे। जिनके नियुक्ति आदेश पहले जारी हो चुके हैं उन्हें स्कूल चुनने का मौका नहीं मिलेगा। बता दें कि आरक्षण के तहत चयनित उम्मीदवारों को डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनवाना होगा।
निर्देश जारी कर दिए गए
अगर EWS आरक्षण के उम्मीदवारों की बात करें तो EWS आरक्षण के उम्मीदवारों को आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा। उच्चतर माध्यमिक शिक्षक चयन सूची एवं च्वाइस फिलिंग के संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, सभी भर्तियों के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में न्यूनतम 50 विकल्प या 50 से कम होने की स्थिति में चयन करना अनिवार्य है। बता दें कि अगर समय रहते स्कूल विकल्प का चयन नहीं किया जाता है। तो ऐसी स्थिति में उपलब्ध रिक्तियों में से विभागीय प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया जायेगा।
उम्मीदवारी रद्द करने की चेतावनी
बता दें कि हाल ही में शिक्षा निदेशालय की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई है। जिससे अभ्यर्थियों की चिंता बढ़ गई है। नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि कुछ अभ्यर्थी हैं जो अधिकारियों को परेशान कर रहे हैं। निदेशालय उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर देंगे। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास नियुक्ति के लिए रोजाना हजारों मैसेज और कॉल आ रहे हैं, जिससे वो अधिकारी परेशान हो गए हैं। इसको लेकर अब लोक शिक्षा निदेशालय ने विज्ञप्ति जारी कर उम्मीदवारी रद्द करने की चेतावनी दी है।
Comments (0)