भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। अब सीरीज के शेष दो मुकाबले 28 और 31 जनवरी को खेले जाने हैं। इससे पहले भारतीय कैंप से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है।
तिलक वर्मा पूरी तरह फिट नहीं हुए
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तिलक वर्मा की फिटनेस को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा की है।
तिलक की जगह श्रेयस आए टीम में
बीसीसीआई के अनुसार, तिलक वर्मा के पूरी तरह फिट होने के बाद वह 3 फरवरी को मुंबई में टीम इंडिया से जुड़ेंगे। इसके बाद वह आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले भारत के वॉर्म-अप मैचों में हिस्सा लेंगे। इस बीच चयन समिति ने निर्णय लिया है कि तिलक वर्मा की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर ही सीरीज के बचे हुए दो मैचों में टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे।
Comments (0)