25 जनवरी को भारत सरकार के सबसे सर्वोच्च सम्मान में से एक पद्म पुरस्कार 2026 के नायकों का एलान किया गया। 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री सहित कुल 131 नागरिकों को कला, समाज सेवा, विज्ञान सहित विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान के लिए ये सम्मान दिया गया।
आर माधवन को मिलेगा पद्म पुरस्कार
हर बार की तरह इस बार भी सिनेमा जगत की तरफ से इसमें कई हस्तियां शामिल रहीं।जिनमें धुरंधर फिल्म अभिनेता आर माधवन का नाम भी शामिल रहा, जिनको पद्म श्री पुरस्कार मिला। इस खास सम्मान को लेकर अब आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर अपनी पहली प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
मैं विनम्रता के साथ पद्म श्री स्वीकार करता हूं
बॉलीवुड अभिनेता माधवन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है आप सभी का बहुत-बहुत आभार। मैं विनम्रता के साथ पद्म श्री स्वीकार करता हूं। यह सम्मान, जो मुझे मिला है, वह मेरे सबसे बडे़ सपनों से भी परे है और मैं इसे अपने पूरे परिवार की ओर से स्वीकार करता हूं, जिन्होंने हर परिस्थिति में समर्थन और विश्वास बनाए रखा। जोकि मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा है।
मैं इसे बड़ी एक जिम्मेदारी मानता हूं
माधवन ने आगे लिखा है कि, यह पहचान सिर्फ मेरे आदर्श गुरुओं के आशीर्वाद, मेरे शुभचिंतकों की शुभकामनाओं, जनता के प्यार, प्रोत्साहन, और ईश्वर की कृपा से ही संभव हुई है। मैं इसे सिर्फ एक पुरस्कार की तरह नहीं देख रहा हूं, बल्कि मैं इसे बड़ी एक जिम्मेदारी मानता हूं। मैं वादा करता हूं कि मैं इस सम्मान को गरिमा, ईमानदार और उन मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगा, जिनका यह प्रतिनिधित्व करता है। फिर से सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद।
Comments (0)