एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत हुई। भगवा पार्टी ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि विपक्षी दल कांग्रेस 66 सीटों पर ही सिमट गई। चुनाव जीतने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी से प्रदेश का कौन मुख्यमंत्री होगा? इसकी चर्चा जोरों पर है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद वीडी शर्मा का सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
मैं सीएम की दौड़ में नहीं हूं
आपको बता दें कि, एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीते दिन दिल्ली पहुंचे थे। जहां से लौटने के बाद खुद के सीएम फेस होने को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि, मैं सीएम की दौड़ में नहीं हूं। खजुराहो सांसद ने कहा कि, न मेरा नाम कहीं है, न हमारे मन के अंदर है, जो काम मिला है उसे कर रहे हैं। सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा करने का काम मेरा नही है, जिनका है वो कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हम 2024 की तैयारी में हर बूथ पर मोदी अभियान के साथ जुट गए हैं।
सीएम की रेस में कई दिग्गज शामिल
आपको बता दें कि, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद सीएम फेस को लेकर आलाकमान मंथन कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है आज या कल में मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा। हालांकि सीएम की रेस में प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं का नाम चल रहा है। जिसमें शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा, गोपाल भार्गव, राकेश सिंह का नाम शामिल है।
Comments (0)