MP Corona Update: दुनिया भर में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर दहशत का माहौल बन गया है। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। अभी मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। लेकिन सरकार ने सबसे सावधानी बरतने के लिए कहा है।
सैंपल का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा
प्रदेश में अब हर नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सैंपल का जीनोम टेस्ट कराया जाएगा। इसके सैंपल भोपाल के AIIMS और ग्वालियर स्थित DRDO भेजे जाएंगे। राज्य सरकार ने यह फैसला बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से देशभर में कोविड के संक्रमण का अलर्ट जारी होने के बाद लिया है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य संचालनालय के एक सीनियर अफसर ने की है। अफसरों ने बताया कि चीन में कोविड का संक्रमण जिस वैरिएंट BF.7 की वजह से बढ़ा है। उस वैरिएंट का एक भी केस अब तक मध्यप्रदेश में नहीं है। मप्र में इसके संक्रमण को बढ़ने से पहले नियंत्रित करने के लिए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सैंपल्स की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाएगी। रिपोर्ट आने तक कोविड संक्रमित मरीज को आइसोलेशन में ही रहना होगा।
भोपाल में 3 पॉजिटव मरीज
मध्यप्रदेश में अभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 है। यह संख्या बीते कुछ दिनों से ऊपर- नीचे हो रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान में भोपाल में 3 पॉजिटव मरीज है। ये भी पढ़े- COVID-19: भारत में मिले कोरोना के बीएफ.7 वेरिएंट के मामले, सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश
सावधानी बरतने की आवश्यकता
इस संबंध में डॉक्टर ने सलाह दी है कि अभी से कोरोना को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। लोगों को सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही बार-बार हाथ धोना चाहिए। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर ही निकला जाएं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई हैं।
- 48 घंटे पहले की कोरोना की जांच – जो कि negative हो।
- Vaccination सर्टिफिकेट बेहद जरुरी।
- 7 से 10 दिन का आइसोलेशन।
Comments (0)