भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने देश में संचालित 63 हवाई अड्डों पर ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, खजुराहो एयरपोर्ट को देश में 8वां और मध्य प्रदेश में पहला स्थान मिला है।
भोपाल एयरपोर्ट को 15वां स्थान प्राप्त हुआ है
इसी क्रम में मध्यप्रदेश में संचालित ग्वालियर हवाई अड्डे को 10वां, जबलपुर को 22वां और भोपाल एयरपोर्ट को 15वां स्थान प्राप्त हुआ है। देश के एयरपोर्ट पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं और उससे यात्री संतुष्ट हैं या नहीं, इसको लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण AAI द्वारा (Customer Satisfactions Survey) लगातार किये जाते हैं।
मप्र में खजुराहो एयरपोर्ट को मिला पहला स्थान
इस बार भी सर्वे किया गया था। जिसके नतीजे सामने आ गए हैं, AAI सर्वे रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट ने एक बार फिर से नंबर वन का ताज बरकरार रखा हुआ है। एमपी में खजुराहो एयरपोर्ट ने मध्य प्रदेश के सभी घरेलू एयरपोर्ट को पीछे छोड़ते हुए प्रदेश में एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है।
Comments (0)