मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात एवं जन चौपाल आयोजन में शामिल होने के लिए कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज इस विधानसभा क्षेत्र में इंदौरी और कुकदुर में आयोजित दो भेट मुलाकात में शामिल होकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का आंकलन किया।
ये भी पढ़ें - अध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल करने के बाद खड़गे ने दिया अपने पद से इस्तीफा
इस दौरान राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली ऋण माफी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, भूमि श्रमिक मजदूर न्याय योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित चर्चा करते हुए योजनाओं का फीडबैक भी लिए।
कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुकदूर में अपने प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात एवं जन चौपाल के दौरान जन सुविधाओं को ध्यान मे रखते हुए कबीरधाम जिले में प्रशासनिक विकास के लिए पंडरिया नगर पंचायत को नगर पालिका बनाने घोषणा की। इसके अलावा वनांचल के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोदवागोड़ान में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खोलने घोषणा की।
मुख्यमंत्री बघेल ने इसके अलावा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 7 और बड़ी घोषणएं भी की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, क्रांति जलाशय की वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया जाएगा। हरिहर नाला में पुल निर्माण करवाया जाएगा। ग्राम पंचायत कुकदूर दैहानटोला यादव पारा में पुलिया निर्माण कराया जाएगा। ग्राम कुई में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण, ग्रामपंचायत कुकदूर बैगापारा में ट्रांस्फार्मर लगाने, सिंहपुर से छिरहा होते हुए कुलीडोंगरी मार्ग में सड़क निर्माण और बाघामुड़ा से नेउगांव तक सड़क निर्माण करवाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ग्राम कुकदुर में की प्रमुख घाषणाएं
- क्रांति जलाशय की वर्षों से लंबित मांग को पूरा किया जायेगा।
- ग्राम कोदवागोड़ान में आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खोली जायेगी।
- हरिहर नाला पुल निर्माण करवाया जायेगा।
- ग्राम पंचायत कुकदूर दैहान टोला यादव पारा में पुलिया निर्माण कराया जायेगा।
- ग्राम कुई में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
- ग्राम पंचायत कुकदूर बैगापारा में ट्रांस्फार्मर लगवाया जायेगा।
- नगर पंचायत पंडरिया को नगर पालिका बनाया जायेगा।
- सिंहपुर से छिरहा होते हुए कुलीडोंगरी मार्ग में सड़क निर्माण करवाया जाएगा।
- बाघामुड़ा से नेउगांव तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा ।
वनांचल ग्राम कुकदुर के बाद मुख्यमंत्री पंडरिया पहुंचे जहां वे यहां के व्यापारी वर्ग और समाज प्रमुखों से मुलाकात कर चर्चा की, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रात पंडरिया में रात्रि विश्राम करेंगे कल सुबह विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर रायपुर रवाना हो जाएंगे।
Comments (0)