CM Shivraj: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत हासिल की है। इसी जीत के साथ बीजेपी सरकार बनाने जा रही है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सूबे की 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटें हासिल कीं, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर ही सिमट गई। बीजेपी में अब सीएम के चेहरे के लिए अटकलों का दौर चल रहा है। इधर, वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा से ”मिशन 29” का आगाज कर दिया है।
कांग्रेस के अभेद किलों को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की किलेबंदी जारी है। श्योपुर के बाद आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राघौगढ़ जाएंगे।
Comments (0)