राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सीनियर लीडर सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद में अब एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की एंट्री हो गई है। गृहमंत्री ने सचिन पायलट के बारे में कहा कि वो राजस्थान का बड़ा चेहरा हैं। अब सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही तय करें कि राजस्थान में गद्दार कौन है ?
पायलट का समर्थन किया
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के दौरान राजस्थान में मचे घमासान को लेकर गृहमंत्री ने सीएम गहलोत को घेरा और पायलट का समर्थन किया। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी विवाद के बहाने पायलट को अपनी ओर खींच सकती हैं और एमपी के सीनियर बीजेपी नेताओं को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
कांग्रेस में खींचतान शुरू हो गई
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान आने से पहले कांग्रेस में खींचतान शुरू हो गई है। गहलोत ने पायलट पर हमला बोलते हुए 2 दिन पहले कहा था कि पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं हैं, जिसने बगावत की हो, जिसे गद्दार नाम दिया गया है, उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं।
राहुल गांधी को तय करना है कि गद्दार कौन है ?
गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा- राहुल गांधी को तय करना है कि गद्दार कौन है? गहलोत जी तय नहीं कर सकते। जिसके पिता राजेश पायलट पूरे जीवन कांग्रेस को समर्पित रहे। जिनके बेटे सचिन पायलट भी एक वर्ग का प्रतिनिधित्व करके कांग्रेस का बड़ा चेहरा है। उन्हें ऐसे सार्वजनिक गद्दार कहना ठीक नहीं है। जबकि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में किसने बगावत की, गद्दार कौन हैं यह सबने देखा।
ये भी पढ़े- मप्र में भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन, सीएम बघेल, खड़गे समेत कई नेता होंगे शामिल
मध्यप्रदेश के बीजेपी नेताओं के सचिन पायलट के समर्थन में उतरने के कई मायने बताए जा रहे हैं। अगले साल मध्यप्रदेश और राजस्थान दोनों ही जगह विधानसभा चुनाव होने हैं।
Comments (0)