MP के खंडवा में BJP की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस और टीएमसी पर जमकर निशाना साधा। एमपी कांग्रेस द्वारा राज्य में जन आक्रोश यात्रा निकालने पर बीजेपी नेता विजयवर्गी ने कहा कि, कांग्रेस को सिर फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए, क्योंकि प्रदेश में कांग्रेस की हालत बहुत खराब है। 15 महीने की सरकार में उन्होंने जो वादे किए थे, उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया, इसलिए उनको माथा फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए और लोगों से माफी मांगना चाहिए कि, हमने ( कांग्रेस ) 15 महीने की सरकार में कुछ नहीं किया। वहीं आगे उन्होंने दावा किया कि, हमें विश्वास है कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगे।
एमपी कांग्रेस द्वारा राज्य में जन आक्रोश यात्रा निकालने पर बीजेपी नेता विजयवर्गी ने कहा कि, कांग्रेस को सिर फोड़ों यात्रा निकालना चाहिए।
Comments (0)