Next CM of MP : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को प्रचंड जीत मिली है। बीजेपी को 163 सीटें मिली हैं। जबकि कांग्रेस को 66 सीटें हाथ लगी है। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने तीन केंद्रीय मंत्री समेत सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था। इसमें से दो मंत्री समेत 5 सांसदों को जीत मिली है। वहीं एक केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और सतना से सांसद गणेश सिंह चुनाव हार गए।
कई सांसद दिल्ली पहुंचे
एक तरफ संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो गया है तो वहीं इसमें शामिल होने के लिए कई सांसद दिल्ली पहुंचे है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार रात को ही दिल्ली रवाना हो गए थे. चुनाव नतीजों के बाद सबसे पहले सोमवार को मध्य प्रदेश में जीत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
सीएम फेस को लेकर मंथन का दौर जारी
भले ही ये चुनाव भाजपा ने पीएम मोदी के चेहरे पर लड़ा हो लेकिन शिवराज की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भाजपा में सीएम फेस को लेकर मंथन का दौर जारी है। इस पर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज हो गई है। भाजपा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली में हैं। जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भोपाल में अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने परिवार के साथ एक होटल में डिनर किया।
भाजपा जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है
बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी दिल्ली पहुचे। खबर है कि वे भी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हैं। मुख्यमंत्री चयन को लेकर भाजपा जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है। ये पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के विधायक दल की बैठक लेकर विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। इसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि MP का मुख्यमंत्री कौन होगा।
Comments (0)