Sehore: चीन में कोरोना के हालातों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार भी अलर्ट हो गई है। आज प्रदेश भर के अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारियों का रियलिटी चेक किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, गैस राहत और केंद्र सरकार के चिकित्सा संस्थानों में मॉकड्रिल की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, आइसोलेशन बेड कैपेसिटी, ऑक्सीजन फेसिलिटी वाले बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर बेड की उपलब्धताओं को परखा जा रहा है। सीहोर में भी इसे लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।
तुरंत डॉक्टर की सलाह ले और मास्क लगाएं
सीहोर जिले में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की है, जिसके अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार आना, सिर दर्द, नाक बहना, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, सीने में जकड़न आदि लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह ले और मास्क लगाएं। ऐसी स्थिति में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे। संक्रमित व्यक्ति के खुली जगह में छींकने व खांसने से हवा द्वारा इस वायरस का संक्रमण होता है। संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने, गले लगने, संक्रमित जगह के संपर्क में आने से भी ये वायरस फैलता है।
नियमित अंतराल से हाथ धोना
स्वास्थ्य विभाग की एडवायजरी के मुताबिक, बचाव के लिए नियमित अंतराल से हाथ धोना चाहिए। साथ ही बिना हाथ धोए चेहरे को न छुएं, संक्रमित सामग्रियों के संपर्क में आने से बचें, छींकते समय साफ रूमाल का प्रयोग करें, सर्दी जुकाम या खांसी से प्रभावित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कोरोना वायरस संक्रमण से बचने भीड़-भाड़ से दूर रहें। चिकित्सक से जरूरी परामर्श लें।
ये भी पढ़े- Ujjain: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन दौरे पर, अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन में होंगे शामिल
Comments (0)