आपके इस शहडोल के अंदर एक और नया कॉलेज खोला जाएगा। आपकी पुरानी मांग को पूरा किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहीं।
आगे बढ़ रहे हैं ऐसे प्रधानमंत्री का साथ आप सब दीजिएगा
मुख्यमंत्री ने कहा- वनांचल के भाई बहन सर्वाधिक रूप से पार्टी के प्रति विस्तार और श्रद्धा रखते हैं। पूरा का पूरा जिला भाजपा के साथ आया। शहडोल, अनूपपुर, उमरिया तीनों जिले पूरे व संभाग भाजपा के साथ आया मैं आपका अभिनंदन करता हूं। प्रधानमंत्री लगातार सबके लिए जी रहे हैं आगे बढ़ रहे हैं ऐसे प्रधानमंत्री का साथ आप सब दीजिएगा।
सिंगल क्लिक से बैगा आहार अनुदान राशि जारी की
मुख्यमंत्री पॉलिटेक्निक कॉलेज मैदान में सभा मंच पर पहुंचे। सिंगल क्लिक से बैगा आहार अनुदान राशि जारी की।
जातिवाद से बाहर निकलें, सबको एक साथ लेकर चलें
हमें जातिवाद के भेद से बाहर निकलना होगा। सबको एक साथ लेकर चलना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बनाकर तैयार कर दिया।
राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराने वाले फिर विचार करें
जो लोग राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकरा रहे हैं वह बहुत गलत कर रहे हैं उन्होंने कहा कि 22 तारीख में अभी भी समय है एक बार फिर से विचार कर लें। यह बातें यूनिवर्सिटी के इंडोर स्टेडियम के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहीं।
Comments (0)