Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में बढ़ते जल संकट का जल्द समाधान हो सकता है। प्रदेश के 13 जिलों की ERCP (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) योजना को लेकर आज राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच अहम फैसला होने वाला है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को जयपुर पहुंचे हैं। सीएम भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव के बीच दोनों प्रदेश में बढ़ते जल संकट को लेकर बैठक होगी।
एक निर्णय से बदलेगा लाखों किसानों का जीवन
जयपुर पहुंचकर मप्र के सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नदियों के जल बंटवारे के संबंध में लिया जा रहा निर्णय दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा। इस निर्णय से पर्यटन और उद्योग जगत में भी विकास के नए दरवाजे खुलेंगे। नदियों के जल बंटवारे के निर्णय से मप्र के किसानों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पार्वती, कालीसिंध और चंबल नदियों के जल बंटवारे को लेकर आज लिए जा रहे महत्वपूर्ण निर्णय से दोनों राज्यों के लाखों किसानों का जीवन बदलेगा। प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के परस्पर सहयोग पर जोर देते हैं। उनके नेतृत्व में और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के सहयोग से राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ आज चर्चा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा रहा है।
ERCP के लिए बांध बनाने व पानी बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद
ईआरसीपी के लिए बांध बनाने व पानी (Rajasthan) के बंटवारे को लेकर मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच विवाद हो गया था। राजस्थान सरकार का तर्क था कि 2005 में हुए समझौते के अनुसार ही बांध बना रहे हैं। यदि परियोजना में आने वाले बांध और बैराज का डूब क्षेत्र दूसरे राज्य की सीमा में नहीं आता हो तो ऐसे मामलों में राज्य की सहमति जरूरी नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार ने ईआरसीपी के लिए एनओसी नहीं दी। राजस्थान सरकार ने खुद के खर्च पर ईआरसीपी को पूरा करने का फैसला किया। बांध बनने लगा तो मध्यप्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी।
पिछले महीने भी ERCP को लेकर हुई थी मीटिंग
राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद से राजस्थान की लाइफ लाइन ERCP परियोजना को लेकर कवायद तेज हो गई थी। पिछले महीने ही ERCP को लेकर दिल्ली में जल शक्ति मंत्रालय में अहम मीटिंग हुई थी। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में राजस्थान और मध्यप्रदेश के अधिकारी शामिल हुए थे।
जयपुर में चर्चा करने के बाद दिल्ली के रवाना होंगे मोहन यादव
इस दौरान दोनों राज्यों के बीच ERCP को लेकर (Rajasthan) सहमति बनी थी। ऐसे में अब दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच आज जयपुर में ERCP पर चर्चा होगी और फिर दोनों मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे। माना जा रहा है कि दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री MOU के लिए दिल्ली जाएंगे। जहां दोनों राज्यों के बीच में समझौता हो सकता हैं।
Comments (0)