इंदौर कांसर्ट में एंट्री लेते ही दिलजीत दोसांझ ने लोगों का दिल जीत लिया। दिलजीत ने बाबा महाकाल का जयकारा लगाते हुए एंट्री मारी तो पूरे फैंस झूम उठे। दोसांझ ने मशहूर शायर राहत इंदौरी को भी याद किया। 7 बजे बायपास स्थित सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर होने वाले लाइव कसंर्ट में दिलजीत शानदार प्रस्तुति दी।
ब्लैक मार्केटिंग पर बोले दिलजीत
शो के दौरान दिलजीत ने टिकट ब्लैक मार्केटिंग पर सवालों का जवाब देते हुए कहा, “अगर कोई 10 रुपए का टिकट लेकर उसे 100 में बेच दे तो इसमें कलाकार का क्या कसूर है ये तो सिनेमा के साथ दशकों से हो रहा है।” दिलजीत ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा, “मीडिया वाले जितने इल्जाम लगाना चाहते हैं, लगा लो। मुझे बदनामी का कोई डर नहीं।”
कांसर्ट को लेकर हुआ था विवाद
हालांकि आयोजन से पहले इसको लेकर काफी विवाद भी हुआ। बजरंग दल समेत कई लोगों ने कांसर्ट कैंसल कराने की भी मांग की और धरने पर भी बैठे। जिसके बाद कांसर्ट में खुले में शराब में भी बैन लगा दिया गया था। सुरक्षाकर्मी और पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। रविवार को सी-21 एस्टेट में होने वाले कान्सर्ट में करीब 25 हजार लोगों पहुंचने का अनुमान था।
Comments (0)