जीतू पटवारी ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर शिवराज सरकार पर बोला हमला। कहा, व्यापम नाम बदनाम हुआ, कलंक है। व्यापम के 50 लोगों की हत्या हुई है। नाम बदला पर काम घोटाले का है। अब व्यापम 03 का नया मामला आया है। सरकार के कुकर्म छिपते नहीं है। पटवारी घोटाला 2023 सरकार ने कराया।
देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटला: जीतू
नरोत्तम मिश्रा के बयान पर भी जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि, नरोत्तम मिश्रा बचा रहे हैं, सरकार जांच की बात कर रही है। जीतू पटवारी ने आगे कहा कि, 12 लाख 34 हजार अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है। 9 लाख 74 हजार ने परीक्षा दी थी। देश के इतिहास में सबसे बड़ा ऑनलाइन परीक्षा घोटाला है। व्यापम के नाम से 775 करोड़ की एफडी बैंक में हैं, इसके बाद भी परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है।कांग्रेस की मांग, पटवारी परीक्षा रद्द होनी चाहिए
जीतू पटवारी ने कहा कि, हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच कराए सरकार। ब्याज समेत फीस भी हो वापस। साथ ही कांग्रेस ने जिस कॉलेज में गड़बड़ी हुई वहां भी बुलडोजर चलाएं। साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को उम्र कैद की मांग भी जीतू पटवारी ने की है।कांग्रेस सरकार में खुलेगी सभी घोटालों की फाइल
जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि, “कांग्रेस अभ्यार्थीयों के साथ खड़ी है। कांग्रेस की सरकार बनते ही खुलेगी व्यापम के सभी घोटालों की फाइल। कांग्रेस सरकार में प्रतियोगी परीक्षाओं का नहीं लिया जाएगा शुल्क। लिया गया शुल्क भी अभ्यार्थियों को किया जाएगा वापस।”Read More: पब्लिक इंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट के DA में होगी बढ़ोतरी, 1 जुलाई से लागू हुई नई संशोधित दरें
Comments (0)