प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सतना गौरव दिवस के चौथे आयोजन के अवसर पर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 27 करोड रूपये लागत की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण कर सतना शहर को सौगात दी। उन्होंने शनिवार को सतना प्रवास के दौरान कलेक्ट्रेट के पीछे धवारी क्षेत्र में नवनिर्मित व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र भवन का विधिवत लोकार्पण किया। लगभग 8 करोड़ 34 लाख रुपए की लागत से बने आधुनिक प्रशिक्षण केंद्र को स्थानीय युवाओं के कौशल विकास और स्वरोजगार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
सतना को मिली तीन परियोजनाओं की सौगात
इसमें 250 प्रशिक्षणार्थी आवासीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने भवन का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री ने सतना शहर के भुंजवा मोहल्ले में 9 करोड 88 लाख रूपये लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हाल) तथा स्मार्ट सिटी से 8 करोड 66 लाख रूपये की लागत से नारायण तालाब के पुर्ननिर्माण एवं सौदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
गौरव दिवस पर सतना को बड़ी सौगात
इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, महापौर योगेश ताम्रकार, स्पीकर नगर निगम राजेश चतुर्वेदी, कलेक्टर सतना डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह, नगर निगम आयुक्त शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कमिश्नर सत्यम मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments (0)