छत्तीसगढ़ में नए डीजीपी की नियुक्ति की तैयारी शुरू हो गई है। वर्तमान अशोक जुनेजा का कार्यकाल 5 फरवरी को खत्म हो रहा है। नए डीजीपी के लिए पैनल बनाने की प्रक्रिया जोरो शोरों शुरू हो गई है। इस रेस में तीन अधिकारियों के नाम शामिल है, जिन्हें अगला डीजीपी बनाने के लिए नॉमिनेट किया गया है। सरकार ने 3 नामों का पैनल दिल्ली भेज दिया है।
3 नामों का पैनल दिल्ली भेजा
बता दें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नये डीजीपी के लिए 3 नामों का पैनल दिल्ली भेजा है। जानकारी के अनुसार नये डीजीपी के लिए अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का नाम भेजा गया। ये तीनों अधिकारी पहले ही डीजी प्रमोट हो चुके हैं। इन तीनों अधिकारियों के अलावा एसआरपी कल्लूरी और प्रदीप गुप्ता का नाम भी पैनल में रखा गया था, लेकिन यूपीएससी को भेजे गए पैनल में केवल तीन नाम अरुण देव गौतम, पवन देव और हिमांशु गुप्ता का ही रखा गया है।
नए साल में मिलेंगे नए डीजीपी
दरअसल, वर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा को सरकार ने 6 महीने का एक्सटेंशन दिया था। जिसके बाद अब इनका कार्यकाल 5 फरवरी को खत्म हो रहा है। ऐसे में नए डीजीपी के चयन की प्रकिया तेज हो गई है। इस रेस में तीन नाम आगे चल रहे हैं। इन तीनों नामों को केंद्र सरकार के पास भेज दिया गया है। इन तीनों अफसरों के परफार्मेंस और विभिन्न मापदंडों के आधार पर उनमें से किसी एक नाम का चयन किया जाएगा। ऐसे माना जा रहा है कि नए साल में छत्तीसगढ़ पुलिस को नया मुखिया मिल जाएगा।
केंद्र सरकार करेगी फाइनल
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने केंद्र की भाजपा सरकार को तीन नामों का पैनल भेजा है। उन 3 नामों में से एक नाम को सरकार डीजीपी के पद पर नियुक्त करेगी। जानकारों की मानें तो छत्तीसगढ़ सरकार नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तैयार है।
Comments (0)