रातापानी अभयारण्य में आज से जंगल सफारी शुरू हो रही है। बता दें कि प्रदेश में 25 और देश भर में 556 सेंचुरी हैं, जिनमें जंगल सफारी और नेचुरल ट्रेल शुरू कराने वाली रातापानी देश की पहली सेंचुरी बन गई है। रातापानी सेंचुरी को इससे अंतरराष्ट्रीय लेवल पर नई पहचान मिलेगी। यहां पहली बार पर्यटक वन्य प्राणियों को पास से देखा जा सकेंगे।
सफारी ट्रैक बनाया गया
रातापानी अभ्यारण्य में जंगल सफारी शुरू होने से पर्यटक पहली बार बहुत पास से 45 बाघ ओर 300 तेंदुए और 10 हजार से अधिक वन्य प्राणियों देख सकेंगे। झिरी से करमई तक 40 किमी और देलावाड़ी गेट से 20 किलोमीटर का सफारी ट्रैक बनाया गया है। रातापानी सेंचुरी में आज से पर्यटक और वन्य प्राणी पहली बार एक दूसरे से रूबरू होंगे। यहां पर्यटक पैदल ट्रैक पर भी चल सकेंगे।
ऑनलाइन बुकिंग भी कर पाएंगे
रातापानी जंगल सफारी में प्रवेश के लिए पर्यटक झिरी, बरखेड़ा और देलावाड़ी के तीनों गेटों पर बुकिंग कर सकते हैं। वहीं 15 दिसंबर से पर्यटक ऑनलाइन बुकिंग भी कर पाएंगे। पर्यटकों को 750 रुपये फीस, 480 रुपये गाइड फीस के साथ 3 हजार रुपये वाहन शुल्क चुकाने होंगे। यहां पर्यटक अपने वाहनों के अलावा सफारी के वाहनों का भी यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़े - भारत जोड़ो यात्रा में राहुल की फ्लाइंग Kiss
काफी नजदीक से जंगली जीव-जंतुओं को देख सकेंगे
रातापानी बाघ अभ्यारण मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में हैं। यह प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास में है। यह अभ्यारण तरह-तरह के 10,000 से अधिक जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों से भरा है। वन्यजीव प्रेमी अब इस जगंल सफारी में काफी नजदीक से जंगली जीव-जंतुओं को देख सकेंगे।
Comments (0)