CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में ईडी ने कोयला घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, आज शनिवार को ईडी ने आईएएस अधिकारी रानू साहू को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद रानू साहू को कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने उन्हें 25 जुलाई तक ईडी की रिमांड दी है। प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने उनकी 14 दिन की रिमांड मांगी थी। बता दें, इससे पहले शनिवार को सुबह आठ बजे रानू साहू को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया। आइएएस रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप है।
रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं।
बता दें कि, रानू साहू को आज शनिवार को सुबह आठ बजे ईडी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। रानू साहू पर कोयला परिवहन से लेकर डीएमएफ और सार्वजनिक खाद्य वितरण (पीडीएस) में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है। रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी IAS ऑफिसर हैं, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया। इससे पहले आइएएस समीर विश्नोई गिरफ्तार हो चुके हैं। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। बता दें, इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं।
बता दें, ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ में 21 जुलाई को तड़के सुबह 14 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान जांच में टीम ने बड़ी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए हैं, वहीं मोबाइल फोन से लेकर कम्प्युटर, लैपटाप से भी जानकारी जुटाई गई है।
Read More: धर्म गुरु के नाम से पेज बनाकर सोशल मीडिया पर करता था अश्लील सामग्री अपलोड, शिकायत के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर !
Comments (0)