Gwalior: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर बीजेपी द्वारा देश भर में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर ग्वालियर में पोलिंग बूथ कार्यक्रम और गुड गवर्नेंस डे आयोजित किया गया। जिसमें उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
263 नंबर पोलिंग बूथ को गोद लिया
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संगठन के विस्तार और उसकी मजबूती के लिए उसे सशक्त बनाने की बात कही, सिंधिया ने इस मौके पर 263 नंबर पोलिंग बूथ को गोद लिया और उसके पालक जिम्मेदारी ली।इस पोलिंग बूथ पर कुल 755 मतदाता है,जिनमे महिलाओं की संख्या ज्यादा है,जिसके चलते सिंधिया ने कहा कि महिलाओं को जोड़ना उन्हें आगे लाना होगा, तभी महिलाओं का सशक्तिकरण हो सकेगा।
ग्वालियर के नवरत्न
वहीं सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, उन्होनें खुद बूथ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि वह ग्वालियर के नवरत्न थे, उनके नाम से हमारी छाती फूल जाती है, अटल जी नेता नही थे, बल्कि जनसेवक थे। वे लोगों को अपनी विचाराधारा से दिल में जगह बनाने का काम करते थे।
मार्ग अटल जी ने दिखाया
सिंधिया ने कहा कि, हमें गर्व होता है, अटल जी के साथ भले ही सिंधिया परिवार का खून का रिश्ता नही था, बल्कि खून जैसा ही था। राजमाता जी के साथ मैं अटल जी से मिलने गया था, तब से उनका आशीर्वाद मिला है। साथ ही जो मार्ग अटल जी ने दिखाया है, उसे पीएम नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे है।
बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
गौरतलब है कि कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए की गई, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर पूर्व मंत्री माया सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़े- MP Mission 2023: विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी में जुटी बीजेपी और कांग्रेस
Comments (0)