CG NEWS: रायपुर। राजधानी रायपुर के देर रात टिकरापारा थाने में जमकर हंगामा हुआ। जब भाजयुमो नेता ने खुद पर पेट्रोल डालकर ख़ुदकुशी करने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि अपहरण और मारपीट के मामले में गिरफ्तार आरोपी को थाने से छोड़े जाने के विरोध ये हंगामा हुआ। हालाँकि पुलिस ने समझा कर उन्हें रोक लिया। मामला राजधानी के टिकरापारा थाने का है। जहां दो दिन पहले भाजयुमो नेता मनीष साहू ने अपने अपहरण के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने नॉन बेलेबल धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद मामले में आरोपी को थाने से छोड़े जाने के विरोध में देर रात भाजयुमो नेता ने थाने में खुद पर पेट्रोल छिड़क की आत्महया करने कर कदम उठाया। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह से भाजयुमो नेता को समझकर आत्यहत्या करने से रोक लिया।
Read More: निको जायसवाल कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर ने खुद मारी गोली, कमरें में मिली लाश
Comments (0)