चीन में कोरोना से बिगड़े हालात को देखते हुए देश के सभी राज्य अलर्ट हो गए हैं। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार इस (कोरोना) से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मप्र ने भी पूरे प्रदेश में सभी सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कर अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया जा रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, आदि में मॉक ड्रिल की जा रही हैं।
कोरोना से बचाव की तैयारियों शुरू
प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना से बचाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जा रही हैं। जैसे कि, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, बेड कैपेसिटी, ऑक्सीजन वाले बेड, ICUबेड, वेंटिलेटर बेड की मॉक ड्रिल की जा रही हैं।
मंत्री सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग ने राजधानी भोपाल की हमीदिया अस्पताल में जाकर मॉक ड्रिल के जरिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वो ऑक्सीजन प्लांट भा गए, यहां उन्होंने इस प्लांट को चलाकर भी देखा। आपको बता दें कि, हमीदिया अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 2000 LPM हैं। अस्पताल में कुल 1498 बिस्तर हैं। जिनमें से 1045 ऑक्सीजनवाले बेड हैं।
हमारी तैयारी पूरी हैं - मंत्री सारंग
मंत्री सारंग ने निरीक्षण करने के बाद कहा कि, हर परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हमारी तैयारी पूरी हैं। उन्होंने आगे कहा कि, ऑक्सीजन प्लांट की 24 घंटे GPS सिस्टम के द्वारा मानिटरिंग की जा रहीं हैं।
मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा - मंत्री सारंग
मंत्री सारंग ने कहा कि, कोरोना के खतरे को देखते हुए इस साल मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाऊंगा। वे वर्चुअल रूप से ही शुभकामनाएं ग्रहण करेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि, कोरोनासे सुरक्षित रहने के लिए भीड़भाड़ से दूर रहें।अपने परिवार और खुद को सुरक्षित रखें।
ये भी पढ़ें - Sehore: सीहोर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवायजरी
ये भी पढ़ें - Covid-19: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 दिसंबर से IGI एयरपोर्ट पर तैनात किए जाएंगे स्कूली शिक्षक
Comments (0)