देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे मंडला आगमन होगा। गृहमंत्री शाह जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे एवं जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह जानकारी जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी सांसद उदयराव प्रताप सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
राव ने कहा कि यह वीरांगना रानी दुर्गावती की शौर्य भूमि रही है। यहां आज भी गौंड साम्राज्य की गौरवगाथा हमारे जीवन में एक नई अनुभूति का एहसास कराती है। हमारे केंद्रीय एवं राज्य के वरिष्ठ नेतृत्व की मंशा है कि हमारी यात्रा अधिक से अधिक विधानसभाओं से होकर गुजरे। इस क्रम में इस बार पूरे प्रदेश से विभिन्न क्षेत्रों के लिए 5 रथों को रवाना किया जा रहा है।
देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का मंगलवार को प्रातः 11.30 बजे मंडला आगमन होगा। गृहमंत्री शाह जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे एवं जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी सांसद उदयराव प्रताप सिंह ने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।
Comments (0)