छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर हैं। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री से छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों, कृषि विकास और ग्रामीण विकास के संबंध में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सीएम साय के साथ प्रदेश के डिप्टी सीएम शर्मा भी मौजूद रहे। इस मुलाकात की जानकारी सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया में तस्वीर साझा करते हुए दी है।
आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी से मुलाकात की।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 29, 2024
आदरणीय मंत्री जी से छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों, कृषि विकास एवं ग्रामीण विकास के विषय पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री… pic.twitter.com/AJvKfihWax
Comments (0)