मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कम ही समय बचा है। इससे पहले ही प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस की बयानबाजी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया है कि अगर कांग्रेस की सरकार 2023 में सत्ता में आती है तो किसानों की कर्ज माफी के लिए शुरू की गई योजना दोबारा शुरू की जाएगी। दरअसल 2018 के चुनावी घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफी करने का उल्लेख किया गया था और 2020 में सरकार गिरने के बावजूद कमलनाथ ने दावा किया था कि वे अब तक 27 लाख किसानों का कर्जा माफ कर चुके हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट किया
कमलनाथ ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें लिखा गया है कि शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी योजना कांग्रेस की सरकार वापस आते ही दोबारा शुरू की जाएगी।
कर्ज माफी की योजना आधे में लटक गई
कांग्रेस ने दावा किया है कि कर्ज माफी की प्रक्रिया शुरू भी हो गई थी और लगभग 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हो गया था। लेकिन बीजेपी ने सरकार गिरा दी और कर्जा माफी की योजना आधे में लटक गई। अब कमलनाथ कह रहे हैं कि यदि दोबारा सरकार बनती है तो इसे फिर लागू किया जाएगा।
कर्ज माफी क्यों रोक दी
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज किसान हित के नाम पर रोज कोई ना कोई पब्लिसिटी स्टंट करते रहते हैं। अब उन्होंने किसान गौरव सम्मेलन करने का अभिनय किया है। मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि जब कांग्रेस सरकार ने 27 लाख किसानों की कर्ज माफी कर दी थी तो आपने किसानों की कर्ज माफी क्यों रोक दी?
ये भी पढे़- इस प्यार को क्या नाम दूं..
प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने ट्वीट किया
बीजेपी ने इसे लेकर तंज कसा है। बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने ट्वीट किया है और लिखा है कि “कमलनाथ अब मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी का फ्लॉप लॉलीपॉप ला रहे हैं। कांग्रेस गुजरात के परिणामों से निराश है और जनता को शिवराज में विश्वास है।”
Comments (0)