नारायणपुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. नक्सलियों ने रोड-ओपनिंग पार्टी पर IED विस्फोट कर दिया. जिससे बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए हैं.
नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट
नारायणपुर में इस नक्सली घटना की पुष्टि नारायणपुर जिले के एसपी प्रभात कुमार ने की है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि आज सुबह बीएसएफ की रोड ओपनिंग पार्टी सर्चिंग अभियान के लिए गारपा गांव में लगाए कैंप से निकली हुई थी. जवान कैंप से कुछ दूरी पर गांव के आसपास पहुंचे हुए थे. सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. इस हमले में 2 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को साथी जवानों ने कैंप पहुंचाया. जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.
Comments (0)