खरगोन जिले की टांडाबरुड ग्राम पंचायत क्षेत्र में पुलिस अमले के साथ अतिक्रमण हटाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामले में स्थानीय थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से नाराज सरपंच सहित ग्रामीण और पंच देर शाम एसपी कार्यालय पहुंचे थे, जहां एएसपी तरुणेंद्र सिंह से मुलाकात में शिकायती आवेदन सौंपते हुए सरपंच रोशन कुमरावत ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पर शुक्रवार दोपहर पंचायत अमले और पुलिस के साथ गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे।
अतिक्रमण हटवाने गई महिला सरपंच के साथ मारपीट
Comments (0)