सागर के एक खेत में भारतीय सेना के जवानों को मल्टीलेयर और ऑर्गेनिक फार्मिंग सीखते देखा जा सकता है। दरअसल फॉर्मिंग एक्सपर्ट आकाश चौरसिया के मॉडल फॉर्म पर अक्सर सेना के जवान खेती की बारीकियों को सीखने पहुंचते हैं।
मप्र सागर के रहने वाले युवा किसान आकाश चौरसिया को मल्टीलेयर और जैविक खेती के लिए देश-दुनिया में पहचाना जाता है। शहर के कपूरिया क्षेत्र में उनके मॉडल फॉर्म पर जब—तब इंडियन आर्मी के जवानों की पूरी टुकड़ी खेती की बारीकियां सीखने के लिए पहुंचती है। सेना के जवान यहां न सिर्फ प्राकृतिक जैविक खेती बल्कि वर्मी कम्पोस्ट, विषमुक्त खेती, मल्टीलेयर फॉर्मिंग सहित उन्नत व फायदेमंद खेती के तमाम तरीके सीखते हैं। आकाश के अनुसार कृषि को केवल सब्जी-भाजी या भटा-टमाटर उगाने तक ही सीमित ना रखा जाए। इसको आगे ले जाकर कम समय में कई गुना उत्पादन लिया जा सकता है।
भारतीय सेना देश की रक्षा करने के साथ-साथ आर्मी जैविक, गो आधारित और मल्टीलेयर फार्मिंग सीख रही है।
Comments (0)