विधानसभा की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी की लोकसभा की तैयारियां शुरू। विधानसभा की ही तरह बूथ पर लोकसभा में भी फोकस। ’हर बूथ मोदी’ अभियान करेगी बीजेपी शुरू। डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियां और गरीब कल्याण के मंत्र के सहारे 24 की तैयारी। सभी 29 लोकसभा सीटों को 51 परसेंट वोट शेयर के साथ जीतने का लक्ष्य। लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी का माइक्रो मैनेजमेंट। विधानसभा चुनाव के बाद अब हर बूथ की समीक्षा करेगी बीजेपी। हारे हुए बूथों पर होगा खास फोकस। अगले 3 महीनों में हारे हुए बूथों पर 10 परसेंट वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य।
विधानसभा की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी की लोकसभा की तैयारियां शुरू। विधानसभा की ही तरह बूथ पर लोकसभा में भी फोकस। ’हर बूथ मोदी’ अभियान करेगी बीजेपी शुरू।
Comments (0)