भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में डॉ मोहन यादव सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है। यह 22,460 करोड़ रुपये का है। उप मुख्यमंत्री (वित्त) जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वर्ष 2024-25 में विभागों को आवश्यक अतिरिक्त राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रथम अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया। इस अनुपूरक बजट में केन-बेतवा परियोजना के लिए 900 करोड़ रुपए, लाड़ली बहना योजना के लिए 465 करोड़ और पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रावधान है।
मध्य प्रदेश सरकार ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया है। बजट की कुल राशि 22460 करोड़ रुपए है। सरकार वित्तीय वर्ष के दौरान अनुपूरक बजट पेश करती है। यह बजट अतिरिक्त खर्चों को पूरा करने के लिए होता है।
Comments (0)