लोकसभा चुनाव- 2024 निर्वाचन की तारीखों का एलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग की तारीखों का एलान करते ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।
ग्वालियर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा
मध्यप्रदेश में चार चरणों में चुनाव होगा। इसमें ग्वालियर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। ग्वालियर लोकसभा सीट के अलावा ग्वालियर-चंबल अंचल की भिण्ड, मुरैना, गुना लोकसभा सीट पर भी 7 मई को मतदान होगा।
ग्वालियर संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां 21 लाख 40 हजार 297 मतदाता इस दिन मतदान करेंगे। ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में इसके अलावा शिवपुरी जिले के करैरा, पोहरी विधानसभा क्षेत्र के 5 लाख 12 लाख 831 मतदाता भी शामिल हैं।
भिण्ड, मुरैना, गुना लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होगा
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार को जारी किए गए लोकसभा आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
Comments (0)