भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया मध्य प्रदेश दौरे पर टिप्पणी की। विजयवर्गीय ने तंज कसते हुए कहा कि हमारे शहर में कोई भी आए हम उसका स्वागत करते हैं, लेकिन हमेशा वे ( राहुल गांधी ) पर्यटक बनकर आते हैं। अभी आपदा पर्यटक बनकर आए हैं।
राहुल गांधी फोटो खिचाएंगे और चले जाएंगे
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा है कि, फोटो खिचाएंगे और चले जाएंगे, बाकी विकास तो इंदौर का हमें ही करना है। बीजेपी नेता ने आगे बोलते हुए कहा कि, हम सब इस घटना से दुखी हैं और हमारी जवाबदेही है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इसके लिए हम प्रदेश में काम कर रहे हैं।
शहर की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है
कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान यह स्पष्ट किया है कि शहर की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और स्थानीय प्रशासन लगातार विकास और सुधार कार्यों में लगा हुआ है।आपको बता दें कि, बीजेपी नेता का बयान राहुल गांधी के दौरे पर व्यंग्यपूर्ण तंज के रूप में सामने आया, जिसमें विजयवर्गीय ने स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी और उनके प्रयासों को भी रेखांकित किया।
Comments (0)