मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, शहडोल में असम के विद्यार्थी के साथ हुई मारपीट के मामले पर संज्ञान लिया और आरोपी छात्रों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
आरोपी छात्रों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए
डॉ. यादव ने बताया कि छात्रावास में हुई इस मारपीट की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है और वैधानिक प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी है। साथ ही, विश्वविद्यालय प्रशासन ने भी जिम्मेदारी लेते हुए आरोपी छात्रों के खिलाफ आवश्यक कदम उठाए हैं।
Comments (0)