मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नर्मदापुरम के माखन नगर में आयोजित सम्मेलन में लाड़ली बहनों के खातों में 32वीं किस्त के तहत 1500 रुपये सीधे ट्रांसफर किए। यह राशि प्रदेश भर की 1 करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के खातों में जमा की गई। इस किस्त में लगभग 1836 करोड़ रुपये बहनों के खातों में भेजे गए।साथ ही 29 लाख बहनों के लिए गैस सिलेंडर रीफिलिंग की सब्सिडी के रूप में 90 करोड़ रुपये से अधिक राशि ट्रांसफर की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 206 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण भी किए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साल 2023-24 से लंबित परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। इनमें शामिल हैं:
पिपरिया-नर्मदापुर-बनखेड़ी फोर-लेन निर्माण
42 हजार हेक्टेयर की बागरा-साखा-होज सिंचाई परियोजना
पिपरिया के सुहागपुर में 30 गांवों के लिए 6 हजार हेक्टेयर की 128.71 करोड़ की योजना
122 करोड़ की लागत से ग्राम मरोड़ा-माखन नगर तक पुल निर्माण
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 से हुई थी। योजना के तहत नवंबर 2025 से राशि में 250 रुपये की वृद्धि की गई। जून 2023 से दिसंबर 2025 तक कुल 48,632.70 करोड़ रुपये बहनों के खातों में भेजे जा चुके हैं। जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 के दौरान 38,635.89 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए।
Comments (0)