भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शुक्रवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस दौरान केएल राहुल पूरी तरह भक्तिभाव में लीन नजर आए। इससे पहले भी वे कई बार महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
गौतम गंभीर ने किए महाकालेश्वर दर्शन
शुक्रवार की सुबह टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर महाकालेश्वर मंदिर में नजर आए। उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया और महाकाल के दर्शन किए। मैच से पहले गंभीर ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। उनके साथ शीतांशु भी मंदिर पहुंचे।
फिर बुलाएंगे महाकाल तो फिर आऊंगा
इस दौरान गौतम गंभीर ने कहा कि महाकाल ने उन्हें दर्शन करने बुलाया, यह उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा, यदि महाकाल फिर बुलाएंगे तो मैं जरूर आऊंगा। गंभीर ने मंदिर की व्यवस्थाओं की भी तारीफ की।
मां बगलामुखी के भी किए दर्शन
गौतम गंभीर नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर पहुँचे। यहाँ उन्होंने विधिवत दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Comments (0)