मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ही के दिन वर्ष 2016 में स्टार्टअप इंडिया को राष्ट्रीय कार्यक्रम के रूप में लॉन्च किया था। सीएम डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा: "राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हमारे देश के युवा केवल नौकरी मांगने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनकर सफलता के नए अध्याय लिख रहे हैं। स्टार्टअप के क्षेत्र में काम कर रहे सभी युवाओं के लिए मेरी मंगलकामनाएं।"
भारत के दूरदराज इलाकों में स्टार्टअप संस्कृति का प्रसार
राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस की शुरुआत स्टार्टअप संस्कृति को भारत के दूरदराज इलाकों तक पहुंचाने, रोजगार सृजन बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में की गई थी। इसका उद्देश्य स्टार्टअप इंडिया के नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और निवेश-आधारित विकास को सक्षम बनाना है।
Comments (0)