प्रयागराज: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी में आस्था का विशाल संगम देखने को मिला। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद देश के कोने-कोने से आए 1.03 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में पुण्य की डुबकी लगाई।
संगम तट पर उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
सूर्य के उत्तरायण होने के अवसर पर गुरुवार, 15 जनवरी 2026 की सुबह से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। आपको बता दें कि, इस दौरान घाटों पर“हर-हर गंगे” के जयघोष गूंजते रहे और पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूबा नजर आया।
1.85 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया संगम में स्नान
वहीं प्रशासन के अनुसार, मकर संक्रांति के दो दिवसीय स्नान पर्व के दौरान कुल मिलाकर लगभग 1.85 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
Comments (0)